राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट-द फर्स्ट केस' मई 2022 में होगी रिलीज

राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट-द फर्स्ट केस' मई 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की.

राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट-द फर्स्ट केस' मई 2022 में होगी रिलीज
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 20 नवंबर : राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट-द फर्स्ट केस' मई 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की. 'हिट-द फर्स्ट केस' 2020 की तेलुगु हिट फिल्म का हिंदी रीमेक है. यह रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म होगी. फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी (राजकुमार राव) की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक लापता महिला को ढूंढने की कोशिश करती है.

निर्माता भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज़ के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हो रहा है. टी-सीरीज़ ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर फिल्म के रिलीज की तारीख की घोषणा की. यह भी पढ़ें : Aamir Khan की ‘लाल सिंह चढ्ढा’ की रिलीज टली, अब 22 अप्रैल को दिखेगी सिनेमाघरों मे

टी-सीरीज़ ने ट्वीट में कहा, “ भूषण कुमार और दिल राजू की रहस्यमयी एवं रोमांचकारी फिल्म 'हिट-द फर्स्ट केस' के लिए तैयार हो जाएं. राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अभिनीत यह फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज होगी.” फिल्म का निर्देशन डॉ शैलेश कोलानु ने किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari New Release Date: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की नई रिलीज डेट आउट, 12 सितंबर 2025 को होगी रिलीज

Sam Bahadur Review: विक्की कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को किया जीवंत, 'सैम बहादुर' एक प्रेरणादायक कहानी!

Banda Song: फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर बनी फिल्म Sam Bahadur का दूसरा गाना 'बंदा' हुआ रिलीज, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

Sam Bahadur: फातिमा सना शेख 'सैम बहादुर' में हैं लीडिंग एक्ट्रेस, सान्या मल्होत्रा भी मचाएंगी धमाका!

\