देश की खबरें | राजस्थान की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा पूरे देश में: गहलोत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी राज्य की इन योजनाओं को अपनाना चाहिए।
जयपुर, 25 अप्रैल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी राज्य की इन योजनाओं को अपनाना चाहिए।
गहलोत ने राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा व मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए यहां कहा, ‘‘पूरे देश में इस समय राजस्थान की योजनाओं की चर्चा चल रही है।‘‘
वह यहां कालाडेरा महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उज्ज्वला एवं बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘500 रुपए में हमने गैस सिलेंडर दिया है। पूरे देश के गरीब लोगों का (इससे) कुछ तो भला होगा।‘’
गहलोत ने कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि आप भी 500 रुपए में गैस सिलेंडर दें। आप भी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की तरह पूरे देश में लोगों का 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा करें, ये मेरी मांग है उनसे।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘समय आ गया है कि सबका भला होना चाहिए, क्योंकि महंगाई से लोग बेहाल हैं। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि हमने एक से बढ़कर एक योजना बनाई है।‘’
इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि दुधारू पशुधन बीमा योजना के तहत राज्य सरकार गाय के साथ-साथ भैंस का भी बीमा करेगी। गहलोत ने कहा, ‘‘हमारी योजनाएं बहुत ही शानदार हैं। हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार भी हमारी योजनाओं को अपनाए।‘’
उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत नीत राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी पहल 'महंगाई राहत शिविर' की शुरुआत सोमवार को हुई थी। इन शिविरों में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना व मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना सहित दस महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए पंजीकरण करवाया जा सकता है। शिविर में पात्र आवेदकों को हरेक योजना के लिए एक गारंटी कार्ड दिया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)