देश की खबरें | राजस्थान : बेटे पर मां-बाप और बहन की हत्या का आरोप

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में नागौर जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र में शनिवार रात मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने अपने माता-पिता और बहन की सोते समय कुल्हाड़ी से हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी।

जयपुर, 31 दिसंबर राजस्थान में नागौर जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र में शनिवार रात मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने अपने माता-पिता और बहन की सोते समय कुल्हाड़ी से हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी ने स्वयं थाने में आकर आत्मसमर्पण किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पादुकलां थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि पादुकलां कस्बे के निवासी दिलीप सिंह (45), उनकी पत्नी राजेश कंवर (40) और बेटी प्रियंका (15) पर मोहित (20) ने शनिवार रात कुल्हाड़ी से हमला कर तीनों की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद यह संदेह है कि पारिवारिक कलह के कारण दंपति के बेटे मोहित ने वाारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहित शनिवार रात वारदात को अंजाम देने के बाद रात भर शवों के साथ घर में बैठा रहा और रविवार की सुबह थाने पहुंचा और तिहरे हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी।

नागौर के पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है हालांकि, वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने खुद ही पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है और उसके मोबाइल फोन की जांच से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसने इंटरनेट पर आत्महत्या करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया था।

अधिकारी ने कहा कि सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

थानाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया जायेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\