देश की खबरें | राजस्थान: सरकारी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने आत्महत्या की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के उदयपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक सरकारी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने अपने कार्यालय की खिड़की में फंदा डालकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जयपुर, 16 जनवरी राजस्थान के उदयपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक सरकारी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने अपने कार्यालय की खिड़की में फंदा डालकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रतापनगर थाना प्रभारी भरत योगी ने बताया कि उदयपुर की महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नवीन चौधरी (54) ने अपने कार्यालय के कमरे की खिड़की में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें प्रोफेसर ने अपनी बीमारी से परेशान होने के कारण यह कदम उठाने की बात लिखी है।

योगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये एमबी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है और साथ ही परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि परिजनों के यहां पहुंचने पर शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि चौधरी कम्प्यूटर साइंस विभाग में कार्यरत थे और सुबह करीब नौ बजे कॉलेज पहुंचे थे।

अधिकारी ने बताया कि चौधरी ने हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर किए थे। थानाधिकारी ने बताया कि स्टाफ ने पूछताछ में बताया कि प्रोफेसर कार्यालय आने पर सबसे मिलते थे लेकिन बृहस्पतिवार को उन्होंने किसी से बात नहीं की और कार्यालय में चले गए।

उन्होंने बताया कि काफी देर बाद जब विभाग प्रमुख ने चौधरी को पता करने के लिए स्टाफकर्मियों को भेजा तो उन्होंने प्रोफेसर को खिड़की से फंदे पर लटके हुआ पाया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\