जयपुर, 15 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि भजनलाल शर्मा सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशील और गंभीर है।
उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने युवाओं से जो वादे किए थे, उन वादों को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है।
राठौड़ ने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भर्ती कैलेंडर जारी करने का ऐतिहासिक कार्य किया गया, जिसमें 70 प्रतियोगी परीक्षाओं की दिनांक और उनका परिणाम जारी करने की तक की दिनांक जारी कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी देकर उनके सपने को साकार करने का काम कर रही है।
वरिष्ठ नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पांच वर्ष में चार लाख सरकारी नौकरी और छह लाख लोगों को कौशल के साथ रोजगार देने का वादा किया था।
उन्होंने कहा, “भाजपा जो कहती है, वह करने के लिए संकल्पबद्ध है इसलिए मुख्यमंत्री शर्मा ने दिसंबर 2024 तक एक लाख 11 हजार से ज्यादा विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति देने के लिए विज्ञप्तियां जारी कर दी है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)