देश की खबरें | राजस्थान: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, 70 से अधिक गोवंशीय पशु मुक्त कराए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस ने 70 से अधिक गोवंशीय पशुओं को तस्करों से मुक्त कराकर विभिन्न गोशालाओं में पहुंचाया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जयपुर, चार नवंबर राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस ने 70 से अधिक गोवंशीय पशुओं को तस्करों से मुक्त कराकर विभिन्न गोशालाओं में पहुंचाया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, जिला पुलिस की विशेष त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्यूआरटी) टीम ने रविवार देर रात गौ तस्करी की सूचना पर एक ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जवाब कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की, जिसके बाद ट्रक को रोक लिया गया लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

पुलिस के अनुसार, ट्रक से करीब 20 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस को एक ऐसे स्थान के बारे में पता चला, जहां आरोपियों ने अन्य गोवंशीय पशुओं (50 से अधिक) को बूचड़खाने ले जाने के लिए इकट्ठा कर रखा था।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद उन पशुओं को भी मुक्त करा लिया गया।

अधिकारी ने बताया, “गोवंशीय पशुओं को विभिन्न गोशालाओं में पहुंचाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\