देश की खबरें | राजस्थान चुनाव : कांग्रेस ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ पाने के लिये धर्म से छेड़छाड़ का आरोप लगाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में कांग्रेस नेता लोकेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर राजनीतिक लाभ पाने के लिए धर्म से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।
जयपुर, 20 नवंबर राजस्थान में कांग्रेस नेता लोकेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर राजनीतिक लाभ पाने के लिए धर्म से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।
राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैलियों पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा कि राज्य में भाजपा की लहर की प्रधानमंत्री की धारणा एक भ्रम है। उन्होंने उनसे जमीनी हकीकत को समझने के लिए लोगों से बातचीत करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजस्थान को बदनाम करने से पहले मणिपुर और उत्तर प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए।''
पीसीसी सेंट्रल 'वॉर रूम' के सह अध्यक्ष शर्मा ने विश्वास जताया कि तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ सच्चाई सामने आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोग राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सनातन और राजस्थान की संस्कृति का दोहन करने वाली भाजपा को सबक सिखाएंगे।
शर्मा ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने पिछले पांच वर्षों में राज्य के लोगों के लिए काम किया है और कार्यों के आधार पर कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)