देश की खबरें | राजस्थान कांग्रेस ने कृषि संबंधी विधेयकों के विरूद्ध राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन दिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों और कृषि व्यापार से संबंधित लाये गये तीन विधेयकों का विरोध करते हुए उन्हें लागू नहीं करने की मांग को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन ई मेल के माध्यम से भेजा है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 19 सितम्बर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों और कृषि व्यापार से संबंधित लाये गये तीन विधेयकों का विरोध करते हुए उन्हें लागू नहीं करने की मांग को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन ई मेल के माध्यम से भेजा है।

राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े 20 किसान नेताओं ने अपने हस्ताक्षर कर केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों और कृषि व्यापार की कमर तोडऩे वाले इन विधेयकों को वापस लेने की पुरजोर माँग की है।

यह भी पढ़े | CSK ने मुंबई इंडियंस को पहले मैच में 5 विकेट से हराया: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस विधेयकों का विरोध कर रही है और किसानों के साथ खड़ी है और विधेयकों को राजस्थान में लागू नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि विधेयक से केवल बड़े उद्योगपतियों और कॉरपोरेट सेक्टर को फायदा होगा और इन विधेयकों से कालाबाजारी को बढावा मिलेगा और किसान कंपनियों के गुलाम बन जाएंगे।

यह भी पढ़े | India’s First CRISPR COVID-19 Test: टाटा समूह ने पेश किया देश का पहला CRISPR कोविड-19 टेस्ट.

डोटासरा ने एक बयान में बताया कि केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों और मण्डी मजदूरों और खेत मजदूरों को समाप्त करने, संविदा खेती को बढ़ावा देकर किसानों की जमीन हड़पने तथा जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा देने वाले इन विधेयकों के विरोध में सोमवार को जयपुर सहित समस्त जिला मुख्यालयों पर जिले में स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालय के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस द्वारा जयपुर स्थित भारतीय खाद्य निगम के टोंक रोड़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रात: 11 बजे धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त धरना, प्रदर्शनों के दौरान राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों का पूर्णतया ध्यान रखा जाएगा।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\