देश की खबरें | राजस्थान : परीक्षा के दबाव में 10वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के धौलपुर जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने परीक्षा के दबाव के चलते कथित तौर पर किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि कमरे में लटकती लाश को देखकर दिल का दौरा पड़ने से मकान मालिक की भी मौत हो गई।
जयपुर, 16 मार्च राजस्थान के धौलपुर जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने परीक्षा के दबाव के चलते कथित तौर पर किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि कमरे में लटकती लाश को देखकर दिल का दौरा पड़ने से मकान मालिक की भी मौत हो गई।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
घटना धौलपुर के माधवानंद कॉलोनी की है जहां एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला 10वीं का छात्र पुष्पेंद्र राजपूत (17) किराएदार के रूप में रहता था । पुलिस ने बताया कि वह बुधवार को ही गांव से लौटा था और रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि मकान मालिक के परिवार के सदस्यों में से एक ने कमरे में शव लटका देखा और मदद के लिए चिल्लाने पर मकान मालिक बहादुर सिंह (70) वहां पहुंचा। वहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर गया।
निहालगंज थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। कमरे में शव लटका देखकर मकान मालिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)