राजस्थान सरकार ने 57 IFS और 31 RAS अधिकारियों का किया तबादला
जस्थान सरकार ने भारतीय वन सेवा के 57 व राजस्थान प्रशासन सेवा के 31 अधिकारियों के तबादले किए हैं. राज्य के कार्मिक विभाग की ओर से रविवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया गया. सरकार ने एक आरएएस के पिछले सप्ताह किए गए तबादले को रद्द कर दिया है.
जयपुर, 3 अगस्त: राजस्थान सरकार ने भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के 57 व राजस्थान प्रशासन सेवा (Rajasthan Administrative Service) के 31 अधिकारियों के तबादले किए हैं. राज्य के कार्मिक विभाग की ओर से रविवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया गया.
इसके तहत आईएसएफ श्रुति शर्मा को प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन जयपुर (Jaipur) बनाया गया है.जबकि आरएसएस के तबादलों में नरेंद्र गुप्ता को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर के पद पर तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: न्यायिक सेवा में MBS को पांच फीसदी आरक्षण के लिए नियमों में संशोधन को कैबिनेट से मिली मंजूरी
सरकार ने एक आरएएस के पिछले सप्ताह किए गए तबादले को रद्द कर दिया है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने हाल ही में प्रशासनिक अमले में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं. इससे पहले 31 जुलाई को ही सरकार ने 97 आरएएस अधिकारियों के तबादले/ पदस्थापन किए थे.