देश की खबरें | राजस्थान : महिला से बलात्कार के दोषी को 14 साल की जेल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में कोटा जिले की एक अदालत ने एक महिला से कई बार दुष्कर्म करने और पूरी घटना का वीडियो उसके ससुराल पक्ष को भेजने के तीन साल पुराने मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए 14 साल के कारावास की सजा सुनाई।

कोटा (राजस्थान), 24 जुलाई राजस्थान में कोटा जिले की एक अदालत ने एक महिला से कई बार दुष्कर्म करने और पूरी घटना का वीडियो उसके ससुराल पक्ष को भेजने के तीन साल पुराने मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए 14 साल के कारावास की सजा सुनाई।

अदालत ने दोषी पर 1.14 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

लोक अभियोजक धीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पॉक्सो अदालत संख्या चार ने आरोपी एवं राजस्थान के बूंदी जिले के निवासी महावीर मीणा (29) को महिला के साथ कई बार दुष्कर्म करने का दोषी करार देते हुए 14 साल कारावास की सजा सुनाई।

उन्होंने बताया कि 23 वर्षीय महिला ने इस साल 23 मई को मीणा के खिलाफ शहर के कुनहारी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि 24 नवंबर, 2019 को वह उसे होटल में ले गया था जहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।

महिला ने शिकायत में बताया कि मीणा ने पूरे कृत्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बाद में भी कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया।

चौधरी ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि मई 2020 में जब उसकी शादी हुई तो मीणा ने उक्त वीडियो उसके पति और ससुराल पक्ष को भेज दिया जिसकी वजह से उसका संबंध विच्छेद हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\