देश की खबरें | तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए दी चेतावनी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के कई हिस्सों में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई और क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों में और बारिश होने की चेतावनी दी है।
चेन्नई, तीन नवंबर तमिलनाडु के कई हिस्सों में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई और क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों में और बारिश होने की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञान के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालाचंद्रन ने कहा कि चेन्नई और उसके उपनगरों में कभी रुक-रुक कर और कभी भारी बारिश होगी।
उन्होंने कहा,'' अगले 24 घंटों में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी और डिंडीगुल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही नीलगिरी, कोयंबटूर, इरोड, विरुधुनगर, मदुरै, शिवगंगा, पुदुकोट्टई, तिरुप्पुर और रामनाथपुरम जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।''
दक्षिणी तमिलनाडु के कई इलाकों और उत्तरी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश के कारण कार्यालय जाने वाले लोग और छात्र परेशान हुए। व्यस्त समय के दौरान लगातार डेढ़ घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश से दक्षिणी चेन्नई के कुछ हिस्सों में पानी भर गया।
बालाचंद्रन ने यहां पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान चिदंबरम में आठ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी और करैक्काल में अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से आज तक क्षेत्र में पूर्वोत्तर मानसून के दौरान 19 सेमी की सामान्य बारिश के मुकाबले 12 सेमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 40 प्रतिशत कम है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)