देश की खबरें | राहुल गांधी किसी को धक्का नहीं देंगे या बुरा व्यवहार नहीं करेंगे: उमर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बचाव करते हुए बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस दावे को खारिज कर दिया कि गांधी ने संसद परिसर में सत्तारूढ़ पार्टी के दो सदस्यों को धक्का दिया।
श्रीनगर, 19 दिसंबर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बचाव करते हुए बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस दावे को खारिज कर दिया कि गांधी ने संसद परिसर में सत्तारूढ़ पार्टी के दो सदस्यों को धक्का दिया।
अब्दुल्ला ने कहा कि बुरा या अशिष्ट होना राहुल गांधी के स्वभाव में नहीं है।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी को जानता हूं। वह किसी को धक्का नहीं देंगे; वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो किसी के साथ बुरा व्यवहार करें या अशिष्ट व्यवहार करें... सांसद तो क्या, वह सड़क पर चलते किसी व्यक्ति को भी धक्का नहीं दे सकते।’’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर दिया कि जो भी घटनाएं हुई हैं, उनका समाधान सदन के अध्यक्ष को करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘संसद का माहौल ठीक रहना चाहिए और संसद के बाहर झगड़े के बजाए संसद के अंदर काम होना चाहिए।’’
अब्दुल्ला ने इससे पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं राहुल को जानता हूं, वह सांसद तो क्या किसी आम आदमी को भी धक्का नहीं देंगे। किसी के साथ अशिष्ट या बुरा व्यवहार करना उनके स्वभाव में ही नहीं है।’’
संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।
कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ ‘‘धक्का मुक्की’’ की।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे एक पत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ सांसदों ने उनसे इस घटना की जांच शुरू करने को कहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)