देश की खबरें | मयंक की गति और स्टीक गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं रबादा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मयंक यादव की तेज गति और सटीक गेंदबाजी से बेहद प्रभावित दक्षिण अफ्रीका और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा इस तेज गेंदबाजी सनसनी को टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में ‘संभावित चयन’ के रूप में देखते हैं।

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल मयंक यादव की तेज गति और सटीक गेंदबाजी से बेहद प्रभावित दक्षिण अफ्रीका और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा इस तेज गेंदबाजी सनसनी को टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में ‘संभावित चयन’ के रूप में देखते हैं।

दिल्ली का यह 21 वर्षीय खिलाड़ी हर मैच में गति के नए कीर्तिमान बना रहा है और मंगलवार की रात उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। उन्होंने अपने पहले सत्र में लगातार दूसरी बार मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता जिससे लखनऊ सुपर जाइंट्स को शानदार जीत मिली।

रबादा की टीम पंजाब किंग्स को पिछले हफ्ते मयंक की शॉर्ट-पिच गेंदों की बौछार का सामना करना पड़ा था जब पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी ने तीन विकेट चटकाए थे। खेल के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से रबादा की सटीक गेंदबाजी पर बात की।

रबादा ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘उसके पास कुछ ऐसा है जिसे आप खरीद नहीं सकते और वह है उसकी गति। वह इसका फायदा उठा रहा है और काफी अच्छी तरह ऐसा कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस लेंथ से गेंदबाजी करता है, उसकी योजना स्पष्ट है और अब बल्लेबाजों को इसका पता चल जाएगा कि वह क्या कर सकता है लेकिन यह स्पष्ट है कि उनके पास जबरदस्त गति है और ऐसा लगता है कि वह नियंत्रित कर सकते हैं कि वह कहां गेंदबाजी करना चाहता है।’’

रबादा ने कहा, ‘‘उसके पास गति और नियंत्रण है और वह अपनी भूमिका को समझता है। इसलिए जब आपके पास स्पष्टता है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह इस तरह का प्रदर्शन कर रहा है।’’

मयंक ने आईपीएल में केवल दो मैच खेले हैं लेकिन अमेरिका और कैरेबिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में उनके संभावित चयन को लेकर व्यापक चर्चा हो रही है और रबादा को भी लगता है कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

आईपीएल 2024 काफी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि यह जून में टी20 विश्व कप से पहले होगा जहां रबादा दक्षिण अफ्रीका को पहला आईसीसी खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे। लेकिन इससे पहले वह इस सत्र में पंजाब किंग्स के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य प्रत्येक मैच खेलना है और इस आईपीएल में प्रत्येक मैच के लिए खुद को उपलब्ध रखना है। बाकी कोच और प्रबंधन पर निर्भर है।’’

रबादा ने कहा, ‘‘अगर विश्व कप के लिए चुना जाता हूं तो मैं इसमें शामिल होना पसंद करूंगा। आईपीएल निश्चित रूप से यह देखने के लिए एक परीक्षा होगी कि आप कहां हैं और यह देखेंगे कि आप कहां थोड़ा बेहतर हो सकते हैं और बेहतर कर सकते हैं। साथ ही यह पंजाब किंग्स के लिए मैच जीतने की कोशिश के बारे में है।” वर्ष 2020 में जब दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंची तो रबादा आईपीएल जीतने के सबसे करीब पहुंचे थे। उन्हें दक्षिण अफ्रीका और आईपीएल में अगले तीन महीने में दो ट्रॉफी जीतने की उम्मीद है।

रबादा के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी क्रिकेट की दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा पुरस्कार है।

उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी प्रतियोगिताओं को छोड़कर आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। ऐसा लगता है कि यह लीग लगातार मजबूत हो रही है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आकर्षित कर रही है।’’

रबादा ने कहा, ‘‘वह (क्विंटन डिकॉक) सही हैं कि आईपीएल निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ है। मैं अब भी सोचता हूं कि आप किसी भी लीग में खेलें लेकिन देश को प्राथमिकता दी जाती है।’’

यह 28 वर्षीय तेज गेंदबाज चाहता है कि आईपीएल में इस साल शुरू हुए प्रति ओवर दो बाउंसर के नियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी लाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों नहीं, यह खेल को और अधिक संतुलित करता है। जैसा कि आपने देखा है कि बहुत सारे रन बन रहे हैं, विकेट बेहतर हैं। यह खेल को और अधिक दिलचस्प बनाता है।’’

रबादा ने कहा, ‘‘यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को खेल के बारे में अधिक सोचने पर मजबूर करता है। यह रणनीति में और अधिक इजाफा करता है। प्रशंसकों के दृष्टिकोण से यह एक और चर्चा का विषय जोड़ता है। एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में यह आपको काम करने के लिए बहुत कुछ देता है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\