देश की खबरें | पंजाब पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब पुलिस ने शनिवार को राज्य के 10 जिलों में वाहनों की जांच के लिये विशेष अभियान चलाया।
चंडीगढ़, 3 अगस्त पंजाब पुलिस ने शनिवार को राज्य के 10 जिलों में वाहनों की जांच के लिये विशेष अभियान चलाया।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर इस अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थ के तस्करों, शराब तस्करों और अन्य असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखना था।
विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि 10 जिलों के 91 प्रवेश और निकास बिंदुओं पर 1,100 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। ये जिले चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के साथ सीमाएं साझा करते हैं।
ये 10 अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिले पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फजिल्का, रोपड़, एसएएस नगर, पटियाला, संगरूर, मनसा, होशियारपुर और बठिंडा हैं।
शुक्ला ने बताया कि अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन तलाशी ली गई तथा यह सुनिश्चित किया गया कि आम जनता को अधिक असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि वाहनों की जांच के अलावा पुलिस टीम ने 'वाहन मोबाइल ऐप' का उपयोग करके उनकी पंजीकरण संख्या का भी सत्यापन किया।
विशेष डीजीपी ने बताया कि राज्य में प्रवेश करने और बाहर जाने वाले 3,668 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 139 पर जुर्माना लगाया गया और 12 को जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर 14 प्राथमिकी भी दर्ज की है। पुलिस टीम ने पूछताछ के लिए 431 संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि पटियाला में जांच के दौरान एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से हथियार बरामद हुए और आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)