देश की खबरें | पंजाब सरकार गेहूं खरीद की ‘बाधाओं’ को दूर करे : शिअद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शनिवार को कहा कि पंजाब सरकार गेहूं खरीद की ‘बाधाओं’ को दूर करे, अन्यथा वह राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगा।
चंडीगढ़, 17 अप्रैल शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शनिवार को कहा कि पंजाब सरकार गेहूं खरीद की ‘बाधाओं’ को दूर करे, अन्यथा वह राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगा।
शिअद नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि गेहूं की खरीद 10 दिन की देरी से शुरू हुई और राज्य सरकार द्वारा ‘तैयारियां नहीं किए जाने से’ इसमें और देरी हुई।
उन्होंने दावा किया कि गेहूं रखने के लिए बोरियों की ‘भारी कमी’ है, जिससे मंडियों में अनाज का ढेर लग गया है, जो पहले ही मजदूरों की कमी का सामना कर रहे हैं।
चंदूमाजरा ने आरोप लगाया कि किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए लंबे समय तक मंडियों में इंतजार करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का किसानों के हितों के प्रति ‘संवेदनहीन’ रुख इंगित करता है कि उसका उन्हें प्रताड़ित करने के मामले में केंद्र सरकार से साठगांठ है।
चंदूमाजरा ने कहा, ‘‘ किसान तीन कृषि कानूनों की वजह से मुश्किल का सामना कर रहे हैं। उन्हें खराब मौसम और कोविड-19 महामारी का भी सामना करना पड़ रहा है। अब वे असंवेदनशील सरकार का शिकार हैं, जो गेहूं की सुचारु खरीद सुनिश्चित करने में असफल हुई है।’’
शिअद नेता ने कहा, ‘‘अगर सरकार मंडियों में व्यवस्था बहाल करने के लिए तत्काल कदम नहीं उठाती तो हम पूरे राज्य में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रदर्शन करेंगे।’’
चंदूमाजरा ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मांग की कि वह बोरियों की कमी को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू पर कार्रवाई करे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)