देश की खबरें | पंजाब : मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अमृतसर पुलिस ने सीमापार से मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ किया है और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
चंडीगढ़, 15 नवंबर अमृतसर पुलिस ने सीमापार से मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ किया है और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से आठ किलोग्राम हेरोइन, छह किलोग्राम अफीम, 13.1 किलोग्राम रसायन के अलावा चार पिस्तौल तथा 17 कारतूस बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के छेहरटा स्थित भल्ला कॉलोनी निवासी आदित्य प्रताप उर्फ काका (23) और अमृतसर के तरनतारन रोड स्थित प्रेम नगर निवासी शंभू कबीर (35) के रूप में हुई है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार डीजीपी यादव ने कहा कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ ' स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम' और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी शंभू कबीर भी एक हत्या के मामले में वांछित है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है।
इस बीच डीजीपी यादव ने कहा कि एक अन्य बड़ी सफलता में जालंधर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 1,400 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों के परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दो वाहनों के साथ तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।
डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों से जुड़े हुए हैं। मामले में और जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)