चंडीगढ़, तीन अक्टूबर कांग्रेस की पंजाब इकाई ने 2015 के मादक पदार्थ मामले में पार्टी विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार पर ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ में शामिल होने का आरोप लगाया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक के कार्यालय की ओर मार्च निकालने की योजना बनाई थी। लेकिन, चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।
पिछले हफ्ते पंजाब पुलिस ने खैरा को 2015 के मादक पदार्थ मामले में उनके चंडीगढ़ स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।
विरोध-प्रदर्शन से पहले, वडिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने पार्टी विधायकों, जिला अध्यक्षों और अन्य नेताओं के साथ बैठक की और खैरा की गिरफ्तारी पर नाराजगी व्यक्त की।
बाजवा ने कहा, ‘‘जब सुखपाल खैरा आम आदमी पार्टी में थे, तो यही नेतृत्व उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे देता था।’’
उन्होंने पूछा, ‘‘अगर खैरा दोषी थे तो (आप प्रमुख) अरविंद केजरीवाल, जो अब दावा करते हैं कि भ्रष्टाचार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, ने उन्हें विपक्ष का नेता क्यों नियुक्त किया था?’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)