पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कृषि कानून के मुद्दे पर राजेवाल से बात की

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल से केंद्र के कृषि कानूनों के मुद्दों पर चर्चा की. केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए चन्नी ने राजेवाल को बताया कि पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आठ नवंबर को आहूत किया गया है.

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Photo Credits Facebook)

चंडीगढ़, 31 अक्टूबर : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने शनिवार को किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल से केंद्र के कृषि कानूनों के मुद्दों पर चर्चा की. केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए चन्नी ने राजेवाल को बताया कि पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आठ नवंबर को आहूत किया गया है. उन्होंने बताया कि पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में केंद्र के तीन कृषि कानूनों को अस्वीकार किया जाएगा और इसके साथ ही केंद्र सरकार की उस अधिसूचना का विरोध किया जाएगा जिसके जरिये उसने सीमा सुरक्षा बल के न्यायाधिकार क्षेत्र का विस्तार सीमा से मौजूदा 15 किलोमीटर के दायरे से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया है.

चन्नी ने ट्वीट किया, ‘‘आज, मैंने किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राजेवाल जी से बात की और भारत सरकार द्वारा हमपर लादे गए तीन कृषि कानूनों पर चर्चा की.’’ चन्नी ने राजेवाल से फोन पर बात की और इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने विशेष सत्र बुलाया है जिसमें हम कृषि कानूनों को खारिज करेंगे.’’ इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चन्नी से कहा कि वह किसानों को ‘भ्रमित’ नहीं करें. अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने उनको उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘मेरी सरकार ने यह सबकुछ किया चरणजीत सिंह चन्नी. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: पंजाब नेशनल बैंक की उप शाखा प्रबंधक मृत पाई गईं, ‘सुसाइड नोट’ में दो पुलिसकर्मियों का जिक्र

हमने किसान नेताओं से कृषि कानून पर बात की और विधानसभा में अपना संशोधित कानून भी पारित किया. लेकिन राज्यपाल उनको रोके हुए हैं और किसी नए कानून को भी रोक देंगे. कृपया कर किसानों को झूठे वादे कर भ्रमित नहीं करें.’’

Share Now

\