पंजाब : दो अलग-अलग स्थानों से कुल 27 किलोग्राम हेरोइन जब्त

पंजाब पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में कुल 27 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Heroin

चंडीगढ़, 9 सितंबर : पंजाब पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में कुल 27 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फजिल्का के मोहर जमशेर गांव के निवासी प्रीतम सिंह को 15 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। मादक पदार्थ को ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं की बोरियों के नीचे छिपाया गया था. पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि फजिल्का में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) की टीम ने यह गिरफ्तारी की.

उन्होंने बताया कि टीम गत 45 दिनों में राज्य के अलग-अलग इलाकों से कुल 147 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर चुकी है. यादव ने 'एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा, ''सीमा पार से हो रही मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ मिली खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. इस दौरान फजिल्का में एसएसओसी ने 15 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया.’’

राज्य के पुलिस प्रमुख ने बताया कि यह जब्ती ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाशी के दौरान हुई। इस मामले में स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में एसएसओसी के फजिल्का पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. एक अन्य अभियान में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 12 किलोग्राम हेरोइन जब्त की.

पुलिस महानिदेशक ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में बताया,‘‘ सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे खुफिया अभियानों के तहत जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 12 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. इससे पहले उसने नौ किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी. इस प्रकार गत तीन दिन में जिले में कुल 21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई.’’उन्होंने बताया कि जालंधर में बरामद हेरोइन के सिलसिले में गोराया पुलिस थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\