देश की खबरें | प्रदर्शनकारी किसान हिंसा का रास्ता नहीं अपनाएं, सरकार बातचीत के लिए तैयार: अनुराग ठाकुर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को पंजाब-हरियाणा की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता नहीं अपनाएं और कहा कि सरकार उनकी चिंताओं का समाधान करने के लिए उनसे बातचीत करके के लिए तैयार है।
नयी दिल्ली, 22 फरवरी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को पंजाब-हरियाणा की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता नहीं अपनाएं और कहा कि सरकार उनकी चिंताओं का समाधान करने के लिए उनसे बातचीत करके के लिए तैयार है।
सूचना और प्रसारण मंत्री ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर किसान मुद्दे पर उनकी टिप्पणियों के लिए निशाना साधा।
पंजाब के हजारों किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए अपने ‘दिल्ली चलो’ मार्च के तहत पंजाब-हरियाणा की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं।
ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अतीत में अपने शासन के दौरान किसानों के लिए ‘कुछ नहीं’ किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर राज्य स्तर पर एमएसपी की घोषणा करने के लिए दबाव डालती रही लेकिन जब वह खुद इस राज्य में सत्ता में आई तो उसने इस संबंध में कुछ नहीं किया।
ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी प्रदर्शनकारियों से मेरा अनुरोध है कि वे हिंसा का रास्ता न अपनाएं। किसानों के संगठन जिस भी मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं, सरकार उनके साथ बातचीत करने के लिए हमेशा तैयार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पहले चार दौर की बातचीत में मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने चंडीगढ़ में उनसे मुलाकात की और कई घंटों तक बहुत सकारात्मक तरीके से बातचीत की। और हमने कहा है कि भविष्य में जब भी जरूरत पड़ेगी, हम बातचीत के लिए तैयार हैं।’’
मंत्री ने किसानों के कल्याण और प्रगति के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘‘हमने गन्ने का मूल्य 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। यह पिछले साल से आठ फीसदी ज्यादा है। इतना ही नहीं, हम किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास कर रहे हैं और इस दिशा में हर कदम उठाया है।’’
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट लागू की। ठाकुर ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और समृद्ध बनाने के लिए मोदी सरकार ने उनके हित में हर कदम उठाया और आगे भी ऐसा करती रहेगी।
केंद्र में सत्ता में आने पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के कांग्रेस के वादे के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘कांग्रेस से मेरा एकमात्र सवाल यह है कि जब उसने 60 वर्षों तक देश पर शासन किया तो उसने क्या किया।’’
उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक कांग्रेस ने एमएसपी के लिए केवल 5.5 लाख करोड़ रुपये दिए, जबकि मोदी सरकार ने इस मद में 18.39 लाख करोड़ रुपये खर्च किए, जो साढ़े तीन गुना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)