देश की खबरें | अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के आरोप में 18 लोगों पर मुकदमा, 15 दिन में भूमाफिया घोषित करने के निर्देश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ग्रेटर नोएडा में अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले तुस्याना गांव में अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के आरोप में 18 कॉलोनाइजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और 15 दिन के भीतर उन्हें भूमाफिया घोषित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 26 दिसंबर ग्रेटर नोएडा में अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले तुस्याना गांव में अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के आरोप में 18 कॉलोनाइजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और 15 दिन के भीतर उन्हें भूमाफिया घोषित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया परियोजना विभाग के वर्क सर्कल-तीन की शिकायत के आधार पर इकोटेक-तीन पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि ये कॉलोनाइजर तुस्याना गांव में अधिसूचित जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाकर भूखंड बेच रहे थे जिसे रोकने के लिए कई बार नोटिस दिए गए और मौके पर जाकर भी काम रुकवाया गया।

इसमें कहा गया, ‘‘इसके बावजूद इन गतिविधियों पर विराम नहीं लगा जिसके बाद प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन जी रवि कुमार के निर्देश पर 18 कॉलोनाइजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।’’

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने 15 दिन के भीतर इन कॉलोनाइजर को भूमाफिया घोषित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।’’

थाना इकोटेक-तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\