जरुरी जानकारी | मुंबई में संपत्तियों का पंजीकरण जून में 12 प्रतिशत बढ़कर 11,575 इकाई पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. मुंबई नगरपालिका क्षेत्र में संपत्तियों का पंजीकरण जून में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 11,575 इकाई रहा है। रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक ने यह जानकारी दी है।
नयी दिल्ली, 30 जून मुंबई नगरपालिका क्षेत्र में संपत्तियों का पंजीकरण जून में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 11,575 इकाई रहा है। रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक ने यह जानकारी दी है।
महाराष्ट्र सरकार के पोर्टल से रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, मुंबई शहर (बंबई नगर निगम के अधिकार के तहत क्षेत्र) में जून में 11,575 इकाइयों का पंजीकरण हुआ, जबकि पिछले साल इसी महीने में 10,319 इकाइयों का पंजीकरण हुआ था।
हालांकि, जून में पंजीकरण की संख्या मई की तुलना में कम रही। मई में 12,000 संपत्तियां का पंजीकरण हुआ था।
पंजीकरण का बड़ा हिस्सा आवासीय संपत्तियों का है।
खरीदारों के बढ़ते भरोसे के बीच चालू कैलेंडर साल 2024 के पहले छह माह में मुंबई में संपत्तियों के पंजीकरण का आंकड़ा 10,000 इकाई से ऊपर रहा है।
संपत्ति सलाहकार ने कहा कि जून, 2024 में मुंबई में संपत्तियों के पंजीकरण का आंकड़ा पिछले 12 साल का सबसे ऊंचा स्तर है।
नाइट फ्रैंक ने कहा कि आर्थिक समृद्धि बढ़ने तथा घर खरीदने को लेकर धारणा अनुकूल होने की वजह से संपत्ति के पंजीकरण में उछाल आया है।
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘संपत्ति बिक्री पंजीकरण में सालाना आधार पर लगातार वृद्धि मुंबई के रियल एस्टेट बाजार की मजबूती को दर्शाती है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)