West Bengal Assembly Election: पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को सुब्रत मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही होगी स्थगित

पश्चिम बंगाल विधानसभा में आठ नवंबर को पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी जाएगी. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (File Photo)

कोलकाता, 6 नवंबर : पश्चिम बंगाल विधानसभा में आठ नवंबर को पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी जाएगी. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल में एक नवंबर से शुरू हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘सोमवार को विधानसभा में श्रद्धांजलि सभा होगी. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. अगले दिन नियमित कामकाज होगा.’’ सुब्रत मुखर्जी (75) का बृहस्पतिवार रात हृदयगति रुकने से एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों की तलाश के लिए अभियान खाबला वन क्षेत्र तक बढ़ा

मुखर्जी 50 साल से अधिक समय तक विधायक रहे और 2011 से तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे. उन्होंने 1970 के दशक में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी संभाली.

Share Now

\