उत्तर प्रदेश की BJP सरकार पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लगाया आरोप, कहा- जंगलराज में गुंडों के सामने समर्पण कर चुकी है कानून-व्यवस्था

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में हत्या की हालिया घटनाओं को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में 'जंगलराज' में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने समर्पण कर चुकी है. एक नया गुंडाराज आया है. इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने समर्पण कर चुकी है.

उत्तर प्रदेश की BJP सरकार पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लगाया आरोप, कहा- जंगलराज में गुंडों के सामने समर्पण कर चुकी है कानून-व्यवस्था
प्रियंका गांधी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली, 24 जुलाई: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश में हत्या की हालिया घटनाओं को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में 'जंगलराज' में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने समर्पण कर चुकी है. उन्होंने कानपुर में संजीत यादव नामक व्यक्ति की कथित तौर पर अपहरण के बाद हत्या की घटना का हवाला देते हुए ट्वीट किया, उप्र में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है.

आम लोगों की जान लेकर अब इसकी उद्घोषणा की जा रही है. घर हो, सड़क हो, कार्यालय हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता. विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: BMC ने घर में गणपति की स्थापना और विसर्जन के दौरान पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर लगाई रोक

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया, "खबरों के मुताबिक पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पैसे भी दिलवाए और अब उनकी हत्या कर दी गई. एक नया गुंडाराज आया है. इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने समर्पण कर चुकी है."


संबंधित खबरें

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब! 50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक का सबसे बड़ा आयोजन

Sambhal Violence Update: संभल हिंसा में शामिल आरोपी का पोस्टर फाड़ा, एक्शन में आई पुलिस; कहा, दोषियों पर होगी कार्रवाई

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 16 फरवरी को डुबकी लगाएंगे राहुल और प्रियंका गांधी, 1000 कांग्रेसी भी करेंगे स्नान

CM Yogi Deepfake Video Viral: सीएम योगी का मुस्लिम टोपी पहने हुए डीपफेक वीडियो वायरल, लखनऊ में FIR दर्ज

\