राजस्थान की रैली में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसकी नीतियां अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए है न कि गरीबों के फायदे के लिए।

राजस्थान की रैली में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा
Photo Credits: ANI

निवाई (टोंक),10 सितंबर : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसकी नीतियां अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए है न कि गरीबों के फायदे के लिए।

राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश दौरे पर जाते हैं और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए करार करके आते हैं. नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर बारिश का कथित तौर पर पानी जमा होने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ आज सुबह मैंने देखा कि जी20 शिखर सम्मेलन जब हो रहा था, तो बारिश आई और जहां पर यह सम्मेलन हो रहा है वहां पर सारा पानी फैल गया है.

मेरे मन में एक बात आई कि 'शायद जो हमारे देशवासी डर के मारे कह नहीं पा रहे हैं, भगवान ने कह दिया कि अपना अहंकार कम करो, इस देश ने तुम्हें बनाया है.. इस देश ने नेता बनाया है, इस देश को आगे रखो.. इस देश की जनता को सर्वोपरी बनाओं.’’ उन्होंने कहा ‘‘ जब ये अपने धनवान मित्रों को सरकार की सारी कंपनियां सौंप देते है तो नुकसान कौन उठाता है.. जब ये बड़े-बड़े खर्चे करते है तो नुकसान कौन उठाता है.. सबसे ज्यादा नुकसान हमारी बहनें उठाती हैं क्योंकि जो पैसे आपकी भलाई के लिये आपके पास आने चाहिए वो नहीं आते.’’

राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा जिस सरकार की नीयत सही होती है, तो वह इस संपत्ति को आपकी भलाई के लिये खर्च करती है. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में सिर्फ अमीरों की कद्र है। उन्होंने कहा,‘‘भाजपा की नीतियां अमीरों के लिए हैं, गरीबों के लिए नहीं. मोदी विदेश जाते हैं और आकर कहते हैं कि हमारा सम्मान बढ़ गया है. बाद में हमें पता चलता है कि उन्होंने जाकर अपने उद्योगपति मित्रों के लिए सौदे किए और बड़े उद्योगपतियों को वहां से कारोबार मिल रहा है.’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा का एकमात्र ध्यान सत्ता में बने रहना है और वह गरीबों की उपेक्षा करती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Fact Check: मंत्रियों की आलोचना करने पर इंडियन नेवी का अफसर बर्खास्त? वायरल लेटर निकला फर्जी, साबित हुआ पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा

Giriraj Singh on Tejashwi Yadav's Wife: 'तेजस्वी यादव की पत्नी मतदाता कैसे बनीं', गिरिराज सिंह ने उठाए गंभीर सवाल

Bihar Cabinet Decision: महिलाओं को आरक्षण के बाद नीतीश कैबिनेट का एक और बड़ा फैसला, बिहार युवा आयोग का करेगी गठन

VIDEO: अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज का हाल बेहाल, हॉस्पिटल में घुसा बारिश का पानी, मरीज और लोग हुए परेशान, प्रशासन की खुली पोल

\