नयी दिल्ली, 14 जुलाई प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ के बाद अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोला जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था की विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा बैठक करते रहे हैं। उन्होंने सोमवार को वित्तीय क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया था।
यह भी पढ़े | COVID-19 Airborne: तीन तरह के होते हैं ड्रॉपलेट, जानिए किससे कितना कोरोना वायरस का है खतरा?.
इस कड़ी में उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की।
हालांकि बैठक के ब्योरे का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़े | बिहार: पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ पर लगाया 'जातिवाद' का आरोप.
पिछले सप्ताह कई बैठकें हुई थी जिसमें विभिन्न विभागों और नीति आयोग ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बातें रखी थी। सरकार ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये मई में 20.97 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की। इसमें खासकर छोटे उद्योगों को बाजार में टिके रहने और अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार पर जोर दिया गया।
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश कोरोना वायरस रोकने के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ से उबर रहा है और अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। उन्होंने जान और जहान (आजीविका) दोनों के महत्व को रेखांकित किया था।
हालांकि आर्थिक गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है लेकिन पूर्ण रूप से पुनरूद्धार बड़ी चुनौती बनी हुई है। उद्योग अभी भी क्षमता से नीचे काम कर रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ राज्यों ने नये सिरे से ‘लॉकडाउन’ की घोषणा की है। इससे नई चुनातियां उभरी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)