देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे के दौरान पटना में रोड शो करेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को पटना में एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे, जहां उनका ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए अभिनंदन किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह जानकारी दी।

पटना, 27 मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को पटना में एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे, जहां उनका ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए अभिनंदन किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह जानकारी दी।

जायसवाल ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री उस दिन शाम पांच बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से राज्य का उनका दो दिवसीय दौरा शुरू होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के अलावा शहर के बाहरी इलाके बिहटा में नए हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद प्रधानमंत्री पार्टी कार्यालय आएंगे। यह एक विशाल रोड शो होगा, जो पुलिस मुख्यालय, पटना उच्च न्यायालय और आयकर चौराहा जैसे महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेगा। रास्ते में 32 स्थानों पर उनका अभिनंदन किया जाएगा।’’

हालांकि, जायसवाल ने स्पष्ट किया कि यह अभिनंदन समारोह किसी राजनीतिक दल के बैनर तले नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न सामाजिक संगठनों और गैर सरकारी संगठनों से जुड़े लाखों लोग दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे इकट्ठा होंगे।’’

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद इसी धरती पर घोषणा की थी कि अपराधियों को दंडित किया जाएगा।

जायसवाल ने कहा कि पटना में रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री शुक्रवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जहां वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे, ‘‘जो भीड़ के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वहां आयोजन स्थल पर एक लाख कुर्सियों की व्यवस्था होगी। प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ महीनों में बिहार में कई रैलियों को संबोधित किया है। हर एक रैली ने पिछली रैली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदी का एक और दौरा 20 जून को तय है। समय आने पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।’’

राज्य में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\