देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. (तस्वीरों के साथ)

(तस्वीरों के साथ)

लेपाक्षी, 16 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में श्री सत्यसाई जिले के लेपाक्षी में स्थित ऐतिहासिक वीरभद्र मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना की। जटायु की भूमिका के कारण इस मंदिर का राम कथा में विशेष महत्व है।

प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (प्रतिष्ठा) समारोह से ठीक छह दिन पहले मंदिर में विशेष पूजा की।

एक आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, मोदी ने भगवान राम की स्तुति में भजन गुनगुनाए और तेलुगु में भगवान की स्तुति में गाए गए विशेष भजन सुने।

प्रधानमंत्री ने महाकाव्य रामायण पर आधारित एक कठपुतली शो भी देखा जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता और रावण को दर्शाया गया। कई गाइड ने मंदिर के संबंध में विशिष्ट जानकारी प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा की ।

पौराणिक कथाओं के अनुसार लेपाक्षी वह स्थान है जहां पौराणिक गिद्ध जटायु सीता का अपहरण करने वाले रावण के हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद गिरे थे।

अंतिम सांस लेने से पहले जटायु ने भगवान राम को बताया था कि रावण सीता को दक्षिण की ओर ले गया है। इसके बाद भगवान राम ने जटायु को मोक्ष प्रदान किया।

प्राचीन लेपाक्षी मंदिर परिसर अपनी पौराणिक भव्यता के लिए प्रसिद्ध है और इसमें भगवान शिव, विष्णु, पापनाथेश्वर, रघुनाथ, राम और अन्य देवताओं को समर्पित मंदिर भी हैं।

लेपाक्षी से पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में श्री काला राम मंदिर का दौरा किया था। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने नासिक में गोदावरी नदी के तट पर स्थित पंचवटी का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने काला राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और रामायण में वर्णित भगवान राम के अयोध्या आगमन (अयोध्या आगमन) के बारे में मराठी छंद सुने।

लेपाक्षी पहुंचने से पहले मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह अगले दो दिन में आंध्र प्रदेश और केरल का दौरा करेंगे। मोदी ने कहा, ‘‘अगले दो दिन मैं आंध्र प्रदेश और केरल के लोगों के बीच रहूंगा। आज, 16 जनवरी को, मैं लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना करुंगा। मैं रंगनाथ रामायण के छंद भी सुनूंगा, जो तेलुगू में है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन भी किया।

मोदी ने कहा कि वह बुधवार को कुछ प्रमुख परियोजनाओं के उद्घाटन के अलावा केरल स्थित गुरुवयूर मंदिर और त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिरों में प्रार्थना करेंगे और कोच्चि में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

आज दोपहर पुट्टपर्थी हवाई अड्डा पहुंचने पर प्रधानमंत्री का उपमुख्यमंत्री नारायण स्वामी, हिंदूपुर के सांसद गोरंटला माधव और अन्य नेताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\