देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को भुवनेश्वर में रोड शो का नेतृत्व कर सकते हैं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मई को भुवनेश्वर में एक रोड शो का नेतृत्व कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अपराजिता सारंगी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर, चार मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मई को भुवनेश्वर में एक रोड शो का नेतृत्व कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अपराजिता सारंगी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भुवनेश्वर की सांसद सारंगी ने लोगों से प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करने का आग्रह किया।

रोड शो के तहत शहर के तीन विधानसभा क्षेत्र- एकामरा-भुवनेश्वर, भुवनेश्वर उत्तर और भुवनेश्वर मध्य कवर होंगे। यह रात करीब नौ बजे फायर स्टेशन चौराहे से शुरू होगा और जयदेव विहार में समाप्त होगा।

सारंगी भुवनेश्वर लोकसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने भुवनेश्वर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सात विधानसभा सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के साथ बैठक की और रोड शो की तैयारियों पर चर्चा की।

इस बीच, प्रधानमंत्री सोमवार को बेरहामपुर और नबरंगपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गोलक महापात्र ने कहा कि उनका रविवार रात को भुवनेश्वर पहुंचने का कार्यक्रम है।

बरहामपुर, नबरंगपुर, कालाहांडी और कोरापुट में 13 मई को, जबकि भुवनेश्वर में 25 मई को मतदान होगा।

पुलिस ने कहा कि प्रधानमंत्री की नवीनतम यात्रा के लिए भुवनेश्वर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रतीक सिंह ने कहा कि पीएम रविवार रात 9.30 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरेंगे और फिर वह राजभवन जाएंगे, जहां वह रात बिताएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\