देश की खबरें | ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री शाह ने दी बधाई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सोमवार को 53 वर्ष के हो गए और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ओडिशा के राज्यपाल तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

भुवने‍श्वर, छह जनवरी ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सोमवार को 53 वर्ष के हो गए और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ओडिशा के राज्यपाल तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि माझी ओडिशा की प्रगति के लिए उल्लेखनीय प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को उनके जन्मदिन पर बधाई। वे जमीन से जुड़े नेता हैं, वे जन सेवा और गरीबों को सशक्त बनाने में सबसे आगे रहे हैं। वे ओडिशा की प्रगति के लिए उल्लेखनीय प्रयास कर रहे हैं। उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’

राज्यपाल ने माझी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘‘ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और लोगों की सेवा करने में निरंतर सफलता प्रदान करे। आपके लिए आने वाला वर्ष प्रगति और समृद्धि से भरा हो, ऐसी कामना करता हूं।’’

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप (माझी) ओडिशा के लोगों के कल्याण और विकास को नयी दिशा और गति दे रहे हैं।’’

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी माझी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\