देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने हरदोई सड़क हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया, मुआवजे की घोषणा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

नयी दिल्ली, छह नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुई सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।’’

हरदोई जिले में बुधवार को एक ट्रक और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। यह हादसा बिलग्राम थाना क्षेत्र में बिलग्राम—माधवगंज मार्ग पर रोशनपुर गांव के पास एक मोड़ पर उस समय हुआ जब एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में पीएमओ ने कहा कि मोदी ने पीएमएनआरएफ से पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि को भी मंजूरी दी है।

पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हरदोई में सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

ब्रजेन्द्र

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\