देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यभार संभालने पर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा को बधाई दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को एंटोनियो कोस्टा को यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई दी।
नयी दिल्ली, सात जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को एंटोनियो कोस्टा को यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई दी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कोस्टा ने मोदी से टेलीफोन पर बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने पिछले दशक में भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी में हुई ठोस प्रगति पर चर्चा की।
मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि भारत और यूरोपीय संघ स्वाभाविक साझेदार हैं।
बयान में कहा गया कि वे व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, हरित ऊर्जा और डिजिटल स्पेस सहित संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में मिलकर काम करने पर सहमत हुए।
बयान में कहा गया है कि उन्होंने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के जल्द संपन्न होने की आवश्यकता को रेखांकित किया और कहा कि वे पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर भारत में होने वाले अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए तत्पर हैं।
उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
मोदी ने एक्स पर कहा, "एंटोनियो कोस्टा के साथ बात करके खुशी हुई। भारत और यूरोपीय संघ स्वाभाविक साझेदार हैं। हम प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, डिजिटल स्पेस, व्यापार और निवेश के क्षेत्रों सहित भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)