इजराइली प्रदर्शनकारी अपनी सरकार से गाजा के हमास शासकों से नए सिरे से बातचीत करने का अनुरोध कर रहे हैं। इजराइल ने हमास को खत्म करने का प्रण लिया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की यात्रा के मद्देनजर इजराइल पर युद्ध अभियान का स्तर कम करने का भी दबाव बढ़ सकता है।
अमेरिका युद्ध में असैन्य नागरिकों के मारे जाने को लेकर असंतोष जता चुका है लेकिन वह अब भी इजराइल को सैन्य और कूटनीतिक समर्थन दे रहा है।
युद्ध में उत्तरी गाजा का बड़ा हिस्सा नेस्तनाबूद हो गया है, हजारों लोग मारे गए हैं और ज्यादातर आबादी दक्षिणी हिस्से की ओर कूच कर गयी है। गाजा की आबादी के करीब 90 फीसदी लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं। वे मानवीय सहायता पर निर्भर हैं।
इजराइल ने कहा कि रविवार को पहली बार सहायता सामग्री लेकर 79 ट्रक सीधे इजराइल से गाजा पहुंचे। सहायता कर्मियों ने कहा कि यह अब भी काफी कम है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ‘‘हमास को खत्म करने तक लड़ता रहेगा’’ जिसने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमला कर युद्ध की शुरुआत की थी।
इजराइल में रविवार को फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने और बंधकों की रिहाई, गाजा में अधिक मात्रा में सहायता पहुंचाने और ‘‘एक राजनीतिक समाधान’’ की ओर बढ़ने के मकसद से ‘‘तत्काल संघर्ष विराम’’ का आह्वान किया।
इस बीच, ब्रिटेन और जर्मनी के विदेश मंत्रियों ने ‘‘स्थायी’’ संघर्ष विराम का आह्वान करते हुए कहा कि बहुत सारे नागरिक मारे गए हैं।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरून और जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने ब्रिटेन के अखबार ‘संडे टाइम्स’ में लिखा, ‘‘यदि इजराइल की कार्रवाई फलस्तीनियों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहने की संभावना को नष्ट कर देती है तो वह यह युद्ध नहीं जीत पाएगा।’’
अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑस्टिन की, युद्ध को खत्म करने के लिए एक समयसीमा तय करने पर चर्चा जारी रखने के लिए इजराइल की यात्रा करने की संभावना है।
हमास ने कहा है कि युद्ध खत्म होने तक और बंधकों को छोड़ा नहीं जाएगा और उसके बदले में वह बड़ी संख्या में फलस्तीनी कैदियों को रिहा करने की मांग करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)