राष्ट्रपति मुर्मू ने राजस्थान में हादसे में लोगों की मौत होने पर शोक जताया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होने पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

नयी दिल्ली, 2 जुलाई : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होने पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

राजस्थान के करौली जिले के मंडरायल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में छह महिलाओं एवं दो बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को हिंदुओं पर टिप्पणी के लिए लोकसभा में माफी मांगनी चाहिए : प्रमोद सावंत

मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राजस्थान के करौली में एक सड़क दुर्घटना में बच्चों और महिलाओं सहित अनेक लोगों की मौत का समाचार दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारजन के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’’

Share Now

\