विदेश की खबरें | पाकिस्तान में सितंबर के मध्य से शिक्षण संस्थानों को पुन: खोलने की तैयारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान में कोविड-19 के हालात में लगातार सुधार के बाद सितंबर के मध्य से शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने की तैयारी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस्लामाबाद, 29 अगस्त पाकिस्तान में कोविड-19 के हालात में लगातार सुधार के बाद सितंबर के मध्य से शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने की तैयारी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण 16 मार्च से शिक्षण संस्थान बंद हैं।

यह भी पढ़े | जोहानिसबर्ग: दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के भारतीय मूल के निजी चिकित्सक का निधन.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछली एक रात में देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का केवल एक मामला सामने आया। अब तक देश में कोविड-19 से 6,284 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 319 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,95,372 पहुंच गयी है।

यह भी पढ़े | UN सुरक्षा परिषद ने अमेरिका की मांग के अनुरूप लेबनान में शांतिरक्षकों की संख्या घटाने की दी मंजूरी.

सिंध प्रांत में सर्वाधिक 1,29,179 मामले सामने आये हैं।

इस बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि 15 सितंबर से शिक्षण संस्थान पुन: खोले जा सकते हैं और प्रांतों को इस लिहाज से बंदोबस्त करने को कहा गया है।

उन्होंने कोविड-19 के हालात की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थाओं को फिर से खोलने का समय आ गया है लेकिन सात सितंबर को एक और उच्चस्तरीय बैठक होगी जिसमें इस बाबत अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

खान के हवाले से एक बयान में बताया गया कि शुरू में माध्यमिक स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। प्राथमिक स्कूलों को शुरूआत में नहीं खोला जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\