देश की खबरें | ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच के साथ राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू: अधिकारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच के साथ ही निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दीं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने यह जानकारी दी।
जयपुर, 27 जनवरी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच के साथ ही निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दीं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने यह जानकारी दी।
गुप्ता ने एक बयान में कहा कि ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के साथ ही प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयीं।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच जरूरी है।
गुप्ता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लोकसभा आम चुनाव के लिए ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का काम भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बेंगलुरु के इंजीनियरों ने 27 जनवरी से राज्य के सभी जिलों में शुरू किया हैं।
उन्होंने कहा कि यह काम 20 फरवरी को पूरा होने की संभावना है। गुप्ता ने कहा कि इस काम को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों की उपस्थिति में किया जायेगा।
ईवीएम से तात्पर्य बैलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और वीवीपैट से है।
राज्य के जिलों में 274 इंजीनियरों से लगभग 83 हजार बीयू, 73 हजार सीयू और 73 हजार वीवीपैट मशीनों की जांच (एफएलसी) करई जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)