खेल की खबरें | प्रमोद भगत, सुकांत कदम ने दर्ज की आसान जीत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने गुरुवार को यहां युगांडा अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में आइवरी कोस्ट के डेडा जीन यवेस याओ को 22 मिनट से कम समय में शिकस्त दी।
कम्पाला, 18 नवंबर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने गुरुवार को यहां युगांडा अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में आइवरी कोस्ट के डेडा जीन यवेस याओ को 22 मिनट से कम समय में शिकस्त दी।
उन्होंने एकल एसएल3 वर्ग के इस मुकाबले को 21-13 21-9 से अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट में उनकी दूसरी जीत है।
इस शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपना मिश्रित युगल मैच भी जीता । उनकी और पलक कोहली की जोड़ी ने हमवतन शांति विश्वनाथन एवं युगांडा के बशीर मुतयबा की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-11, 21-12 से हराया।
एलएल3 वर्ग में निचले अंगों की दुर्बलता वाले एथलीट प्रतिस्पर्धा करते हैं।
एसएल4 वर्ग में सुकांत कदम ने नाइजीरिया के उस्माने हबी अदमौ को महज 18 मिनट में हरा दिया। दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को सीधे गेम में 21-4, 21-5 से पराजित किया।
उन्होंने ज्योति के साथ मिश्रित युगल मैच में इटली के डेविड पोसेनाटो और रोजा एफोमो डी मार्को की जोड़ी के खिलाफ 29 मिनट तक चले मैच को 22-20 21-17 से जीता।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)