नयी दिल्ली, 13 फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 5,241.10 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4,893.91 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 19,213.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,662.65 करोड़ रुपये हो गयी।
पीएफसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 3.50 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद इस अवधि के लिए संचयी अंतरिम लाभांश 8.75 रुपये प्रति शेयर हो गया।
फंसे संपत्तियों के समाधान से कंपनी की सकल गैर-निस्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) अनुपात 31 दिसंबर, 2022 तक चार प्रतिशत से नीचे आ गया।
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों यानी अप्रैल-दिसंबर, 2022 तक सकल एनपीए घटकर 3.91 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 5.55 प्रतिशत रहा था।
बीती तीन तिमाहियों के दौरान एकीकृत शुद्ध एनपीए (फंसे कर्ज) अनुपात में 0.71 प्रतिशत की कमी आई। यह अप्रैल-दिसंबर, 2022 में घटकर 1.15 प्रतिशत रहा। अप्रैल-दिसंबर, 2021 तक यह 1.86 प्रतिशत था।
यह एकीकृत आधार पर अब तक का सबसे कम शुद्ध एनपीए अनुपात है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)