देश की खबरें | दिल्ली में बिजली की मांग 6,921 मेगावाट के सर्वोच्च स्तर पर रही
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की मांग 6,921 मेगावाट रही जोकि इस गर्मी के सीजन में अब तक का सर्वोच्च स्तर रहा।
नयी दिल्ली, 30 जून दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की मांग 6,921 मेगावाट रही जोकि इस गर्मी के सीजन में अब तक का सर्वोच्च स्तर रहा।
इससे पहले दिन में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र ने दिन में लू चलने और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया।
दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को बिजली की मांग अपराह्न तीन बजकर दस मिनट पर 6,921 मेगावाट तक पहुंच गई। इससे पहले मंगलवार को यह मांग 6,592 मेगावाट दर्ज की गई थी।
बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के अधिकारियों ने बताया कि इस साल दिल्ली की बिजली की सर्वोच्च मांग पिछले साल की सर्वोच्च मांग 6,314 मेगावााट को पहले ही पांच बार 23, 24, 28, 29 और 30 जून को पार कर चुकी है।
वहीं, बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने कहा कि उसने बीएसईएस राजधानी एवं बीएसईएस यमुना पावर के अंतर्गत आने वाले इलाकों में क्रमश: 2,937 मेगावाट और 1,558 मेगावाट बिजली आपूर्ति सफलतापूर्वक सुनिश्चित की।
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने बुधवार दोपहर को इस सीजन की अब तक की सबसे अधिक बिजली मांग 1,974 मेगावाट को बिना किसी रूकावट के सुनिश्चित किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)