
जयपुर, 19 फरवरी राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई तथा आगामी दिनों में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री गिरावट होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।
उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से बुधवार को बीकानेर, जयपुर एवं भरतपुर संभागों के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने एवं अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना है।
उन्होंने कहा कि जैसलमेर, फलोदी में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
प्रभारी ने बताया कि राज्य के उत्तरी भागों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण आगामी 48 घंटो में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री गिरावट होने की संभावना है।
केन्द्र के अनुसार राज्य में मंगलवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस और बुधवार सुबह निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर तथा करौली में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)