Bharat Jodo Yatra: ‘नफरत की राजनीति’ ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी- राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कुछ ‘विभाजनकारी ताकतें’ देश की विविधता को देशवासियों के खिलाफ ही इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन ‘नफरत की राजनीति’ ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है.

Trinamool Congress(Photo Credit : PTI)

नयी दिल्ली, 13 जनवरी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि कुछ ‘विभाजनकारी ताकतें’ देश की विविधता को देशवासियों के खिलाफ ही इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन ‘नफरत की राजनीति’ ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है.

उन्होंने यह टिप्पणी उस पत्र में की है, जो कांग्रेस अपने ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत राहुल गांधी के संदेश के तौर पर लोगों के बीच वितरित करेगी. कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के आगे के कार्यक्रम के रूप में यह अभियान 26 जनवरी को शुरू करने वाली है, जो दो महीने तक चलेगा. यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना, कहा- डर और नफरत की राजनीति के खिलाफ है यह यात्रा

जनता के नाम संदेश वाले इस पत्र में राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘आज हमारी विविधता खतरे में है. कुछ विभाजनकारी ताकतें हमारी विविधता को हमारे ही खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं. एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जाति को दूसरी जाति से, एक को दूसरी से और एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाया जा रहा है.’’

Share Now

\