नयी दिल्ली, 30 दिसंबर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि बांस एक प्राकृतिक उत्पाद है जिससे कई उद्योगों को फायदा हो सकता है और अब समय आ गया है कि देश इसकी पूरी क्षमता से इसका इस्तेमाल करे।
कुमार ने 'बांस विकास मिशन पर राष्ट्रीय कार्यशाला' को संबोधित करते हुए कहा कि बांस और उसके उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आपूर्ति बढ़ाने पर काम करना समय की मांग है।
इस कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत में बांस का विशाल भंडार है, हालांकि, उद्योगों और क्षेत्रों में इसके महत्त्व के बारे में अभी भी सीमित ज्ञान है।
सिंह ने कहा कि यह एक ऐसी वस्तु है जो मानव की सभी जरूरतों को पूरा कर सकती है।
नीति आयोग के सदस्य वी के सारस्वत ने कहा कि भारत में निर्माण क्षेत्र बांस की अनूठी विशेषताओं के कारण इसके लिए जबरदस्त विकास के अवसर प्रदान करता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)