देश की खबरें | पुलिस ने कोलकाता में बंगाल भाजपा अध्यक्ष की रैली रोकी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने हाल ही में लागू कृषि कानूनों के समर्थन में शुक्रवार को राज्य में विभिन्न स्थानों पर रैलियां निकालीं, वहीं पुलिस ने कोलकाता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की ऐसी एक रैली को रोक दिया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, दो अक्टूबर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने हाल ही में लागू कृषि कानूनों के समर्थन में शुक्रवार को राज्य में विभिन्न स्थानों पर रैलियां निकालीं, वहीं पुलिस ने कोलकाता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की ऐसी एक रैली को रोक दिया।

पुलिस ने शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित बेलाघाटा इलाके में घोष के नेतृत्व में निकाली जा रही एक मोटरबाइक रैली को अवरोधक लगाकर रोक दिया।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, हाथरस मामले में SP-DSP और इंस्पेक्टर सहित कुछ अन्य अधिकारियों को किया सस्पेंड.

हालांकि रैली में भाग ले रहे कुछ कार्यकर्ता पुलिस अवरोधकों को पार कर निकलने में सफल रहे।

घोष ने दावा किया, ‘‘पश्चिम बंगाल में पुलिस भाजपा को रोकने के लिए सबकुछ ताक पर रख रही है। लेकिन जब कुछ इलाकों में लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा था तब वे नहीं दिखाई दिये।’’

यह भी पढ़े | हाथरस गैंगरेप केस में सीएम योगी ने एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया, होगा नार्को टेस्ट: 2 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के रूप में पार्टी के लोकतांत्रिक अधिकार हैं और वह अपने कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।

राज्य में पुरुलिया, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बर्द्धवान और पश्चिम मिदनापुर समेत अनेक जिलों में इस तरह की रैलियां निकाली गयीं।

भाजपा के लोकसभा सदस्यों लॉकेट चटर्जी, सौमित्र खान और अन्य नेताओं ने रैलियों की अगुवाई की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\