अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ में चार संदिग्धों को मार गिराया।
प्राथमिकी के अनुसार दो युवकों ने फैसलाबाद में पिछले सप्ताह पांच साल के लड़के का उस समय अपहरण कर लिया, जब वह अपने घर के बाहर खेल रहा था।
बाद में दोनों युवकों ने अपने दो मित्रों के साथ उस लड़के के साथ यौन दुराचार किया और बाद में उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया।
फैसलाबाद पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन लोगों ने अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस ने कहा कि बुधवार रात पुलिस उन आरोपियों को घटनास्थल पर ले जा रही थी जब आठ हथियारबंद लोगों ने उन पर हमला किया। इसके बाद हुयी मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए। हमला करने वाले लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)












QuickLY