देश की खबरें | खम्मम में राहुल गांधी की रैली में लोगों को शामिल होने से रोक रही पुलिस, सरकार: कांग्रेस

हैदराबाद, दो जुलाई कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने रविवार को आरोप लगाया कि पुलिस और राज्य सरकार पार्टी के नेता राहुल गांधी की खम्मम में रैली में शामिल होने जा रहे लोगों के लिए बाधा उत्पन्न कर रही है।

पार्टी ने दावा किया कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेताओं के इशारे पर ऐसा किया जा रहा है।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी ने इस मुद्दे पर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार से बात की है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए दावा किया कि सत्तारूढ़ बीआरएस रैली को लेकर परेशान है।

कांग्रेस विधायक डी श्रीधर बाबू ने आरोप लगाया कि स्थानीय बीआरएस नेतृत्व रैली को असफल करने की कोशिश के तहत अलोकतांत्रिक तरीके से कार्य कर रहा है। वहीं, कांग्रेस की एक अन्य विधायक डी अनसुया ने बीआरएस सरकार पर आरोप लगाया कि वह रैली में लोगों को ले जाने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बसों को किराए पर नहीं लेने दे रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह खेदजनक है कि सरकारी मशीनरी जांच चौकी स्थापित कर उन निजी वाहनों को रोक रही है, जिनमें लोग रैली के लिए जा रहे हैं।’’

उल्लेखनीय है कि साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी बिगूल फूंकने के लिए हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर खम्मम में कांग्रेस की जनसभा आयोजित की गई है।

यह रैली कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क की ‘पदयात्रा’ के समापन पर आयोजित की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)