देश की खबरें | अंबानी के घर के निकट विस्फोट सामग्री मिलने के बाद पुलिस कर रही है एक अन्य कार की तलाश

मुंबई, 27 फरवरी दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक संदिग्ध वाहन में विस्फोटक सामग्री मिलने के दो दिन बाद पुलिस एक अन्य कार की तलाश कर रही है, जिसे मौके पर देखा गया था।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने अब तक 25 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

पुलिस की टीम उस इनोवा कार का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिससे एक व्यक्ति को जाते हुए देखा गया था।

अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने उन मार्गों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिनसे होकर ये दोनों कार गुजरी थी लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में कोई आतंकी दृष्टिकोण सामने नहीं आया है।

मुंबई में बृहस्पतिवार की शाम उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूर स्कॉर्पियो कार में विस्फोटक सामग्री जिलेटिन की बीस छड़ें पाई गईं थी।

एसयूवी के अंदर एक पत्र भी मिला था, जिसमें अंबानी और उनके परिवार को कथित तौर पर धमकी दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो को एक सप्ताह पहले चुराया गया था।

सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि इनोवा के साथ-साथ स्कॉर्पियो भी बृहस्पतिवार की तड़के घटनास्थल पर पहुंची और स्कॉर्पियो का चालक दूसरे वाहन में बैठ गया था।

इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में इनोवा को मुंबई से बाहर निकलते और ठाणे में प्रवेश करते हुए देखा गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जिलेटिन की छड़ें कहां से खरीदी गई थीं।

उन्होंने बताया कि जब्त की गई स्कॉर्पियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)