जरुरी जानकारी | पीएनसी इंफ्रा को तीन अनुषंगी कंपनियों में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हस्तांतरित करने की मिली मंजूरी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बुनियादी ढांचा कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक को उत्तर प्रदेश सड़क परियोजनाओं के लिए अपनी तीन अनुषंगी कंपनियों (एसपीवी) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी राजमार्ग अवसंरचना ट्रस्ट को हस्तांतरित करने के लिए एनएचएआई से मंजूरी मिल गई है।

नयी दिल्ली, 22 नवंबर बुनियादी ढांचा कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक को उत्तर प्रदेश सड़क परियोजनाओं के लिए अपनी तीन अनुषंगी कंपनियों (एसपीवी) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी राजमार्ग अवसंरचना ट्रस्ट को हस्तांतरित करने के लिए एनएचएआई से मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ये तीन राजमार्ग परियोजनाएं, पीएनसी इंफ्राटेक, पीएनसी इंफ्रा होल्डिंग्स (पीएनसी इंफ्राटेक की अनुषंगी कंपनी) और हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (एचआईटी) के बीच 12 सड़क परिसंपत्तियों के लिए 9,005 करोड़ रुपये के सौदे के तहत वैधानिक प्रक्रिया का हिस्सा हैं। एचआईटी, केकेआर एंड कंपनी इंक द्वारा नियंत्रित एक ‘इनविट’ है।

इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) म्यूचुअल फंड की तरह निवेश का साधन है, जिसे निवेशकों से धन एकत्र करने और उन परिसंपत्तियों में निवेश करने के लिए तैयार किया गया है।

इस सौदे पर जनवरी 2024 में हस्ताक्षर किए गए थे। इसमें पीएनसी इंफ्राटेक और पीएनसी इंफ्रा होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली 12 सड़क परिसंपत्तियों का 9,005 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर विनिवेश शामिल है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘ पीएनसी इन्फ्राटेक ने तीन परिसंपत्तियों के लिए एनएचएआई से नियंत्रण बदलाव की मंजूरी प्राप्त कर ली है। साथ ही सात अन्य परिसंपत्तियों के लिए मंजूरी दिसंबर के मध्य तक मिलने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अधिकतर ऋणदाताओं से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलने के साथ, पीएनसी इंफ्राटेक को चालू वित्त वर्ष (31 मार्च 2025 का समाप्त) के अंत तक 12 परिसंपत्तियों में से 10 के लिए सौदा पूरा करने की उम्मीद है, जो कुल सौदे के मूल्य का 85 प्रतिशत है।’’

सूत्र ने बताया कि शेष दो परिसंपत्तियों का सौदा वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही तक पूरा होने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\