खेल की खबरें | जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे 13 देशों के खिलाड़ी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय खिलाड़ी अभिषेक कनपाला और प्रकृति भरत मंगलवार से यहां शुरू हो रहे योनेक्स सनराइज इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: भारतीय लड़कों और लड़कियों की अगुआई करेंगे।

पुणे, 26 अगस्त भारतीय खिलाड़ी अभिषेक कनपाला और प्रकृति भरत मंगलवार से यहां शुरू हो रहे योनेक्स सनराइज इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: भारतीय लड़कों और लड़कियों की अगुआई करेंगे।

इस टूर्नामेंट में 13 देशों के कुल 280 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के तत्वावधान में पूना जिला महानगर बैडमिंटन संघ द्वारा किया जायेगा।

यह टूर्नामेंट स्वर्गीय सुशांत चिपलकट्टी की स्मृति में आयोजित किया जाता है जो अब अंतरराष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन कैलेंडर का अहम हिस्सा बन गया है।

मेजबान भारत के अलावा अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, नेपाल, मलेशिया, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड, ताइपे, ईरान के खिलाड़ी टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे।

इसके पिछले चरणों में साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, प्रियांशु राजावत और चिराग शेट्टी जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेल चुके हैं।

इसमें अंडर-19 लड़के और लड़कियों के एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा खेली जायेंगी।

यह टूर्नामेंट बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) सर्किट के अंतर्गत खिलाड़ियों को रैंकिंग अंक हासिल करने और अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करने का मौका प्रदान करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\