South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर रनवे से फिसलने के बाद विमान में लगी आग, 85 लोगों की मौत

यह देश में हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि बचाव अधिकारी सियोल से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण में मुआन शहर के हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए ‘जेजू एयर’ विमान के यात्रियों के लिए बचाव कार्य कर रहे हैं.

South Korea Plane Crash (img: tw)

यह देश में हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि बचाव अधिकारी सियोल से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण में मुआन शहर के हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए ‘जेजू एयर’ विमान के यात्रियों के लिए बचाव कार्य कर रहे हैं. उसने बताया कि 181 लोगों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था. एजेंसी ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई जिनमें 46 महिलाएं और 39 पुरुष शामिल हैं. उसने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 32 दमकल गाड़ियां और कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. ‘वाईटीएन’ टेलीविजन द्वारा प्रसारित दुर्घटना के फुटेज में दिख रहा है कि ‘जेजू एयर’ का विमान हवाई पट्टी पर फिसला और इस दौरान उसका ‘लैंडिंग गियर’ स्पष्ट रूप से बंद था. इसके बाद विमान कंक्रीट के एक अवरोधक से टकरा गया.

परिवहन मंत्रालय ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर हुई. स्थानीय टीवी चैनलों ने फुटेज प्रसारित की जिसमें विमान से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं और काले धुएं का घना गुबार नजर आ रहा है. मुआन में आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि वे आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी आ गई. परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान बैंकॉक से लौट रहा था और उसमें सवार यात्रियों में दो थाई नागरिक भी शामिल थे. थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से दुर्घटना के कारण प्रभावित हुए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. पैतोंगतार्न ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. यह भी पढ़ें : खून से लाल समंदर! ऑस्ट्रेलिया के तट पर शार्क का खौ़फनाक हमला, मछुआरे की दर्दनाक मौत

यह दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है. इससे पहले, दक्षिण कोरिया में 1997 में ‘कोरियन एयरलाइन’ का विमान गुआम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 228 लोग मारे गए थे. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दक्षिण कोरिया अपने राष्ट्रपति यून सुक येओल द्वारा ‘मार्शल लॉ’ लागू किए जाने और उसके बाद उनके खिलाफ महाभियोग चलाए जाने के कारण उत्पन्न एक बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. दक्षिण कोरियाई सांसदों ने पिछले शुक्रवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पारित किया और उनके कर्तव्यों को निलंबित कर दिया, जिसके बाद उप प्रधानमंत्री चोई सांग-मोक ने उनका कार्यभार संभाला.

Share Now

\